वृक्ष संरक्षण | Vriksh Sanrakshan
वृक्ष संरक्षण
( Vriksh sanrakshan )
विश्व पर्यावरण दिवस हार्दिक शुभकामनाएं
वृक्ष संरक्षण हम करें, प्रकृति बचाये आज |
हरियाली हो इस धरा,ऐसा करना काज ||
सूर्य सकल तम को हरे, जग में भरे उजास।
नव आशा नव प्रेरणा, भरता नव उल्लास।।
शीतलता हो चाँद सी , चर्या शिष्टाचार।
मानव हो कर तो नहीं , भूलें हम संस्कार ||
नदियाँ नित कल-कल बहे, बहती वायु अपार।
बिना प्रकृति सम्भव नहीं , जीवन अरु संसार।।
तरुवर भोगें ही नहीं, अपने फल अरु छाँव ।
घात न इन पर कीजिए , शोभें इनसे गाँव ।।
वृक्षों की पूजा करें, यही हमारी रीति |
जीवित रखते संस्कृति, सिखलाती है नीति ||
डॉ कामिनी व्यास रावल
(उदयपुर) राजस्थान
यह भी पढ़ें:-
बहाने ढूँढता है रंग लेकर यार होली में | Holi Shayari in Hindi