विश्व हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार

अद्यतन के संपादक प्रो. डॉ. ब्रजनंदन किशोर, पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष, डी.ए.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की अध्यक्षता एवं संस्था के महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में विश्व हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर “अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम” साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था की ओर से गूगल मीट के माध्यम से “प्रवासी भारतीय हिन्दी लेखन: दशा एवं दिशा” विषय पर एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक “शांति” के लेखक व फिल्म ‘अमय’ में नाना पाटेकर के साथ प्रमुख भूमिका निभाने वाले प्रख्यात साहित्यकार श्री तेजेन्द्र शर्मा, ब्रिटेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. पुष्पिता अवस्थी, अध्यक्ष, हिन्दी यूनिवर्स फाउंडेशन निदरलैंड, डॉ. संध्या सिंह, अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, डॉ. कविता वाचक्नवी, निदेशक भीएसएस, ग्लोबल न्यूयार्क, अमेरिका, प्रो. डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी, दक्षिण एशियाई भाषा व संस्कृति विभाग, क्वांगतोंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय चीन, आस्थादेव, लंदन, सारिका जैथलिया, जकार्ता, इंडोनेशिया उपस्थित थे।

छंदा मंजरी नृत्य शिक्षायतन, सिलीगुड़ी की छात्रा सुश्री सिमरन प्रसाद के उद्घाटन नृत्य से कार्यक्रम आरंभ हुआ एवं संस्था के अध्यक्ष श्री देवेंद्र नाथ शुक्ल के धन्यवाद ज्ञापन से समापन हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रवासी भारतीयों ने अपने- अपने देशों में हिन्दी साहित्य में हो रहे लेखन एवं उसकी दिशा एवं दशा पर व्यापक रूप से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी प्रवासी भारतीय यहाँ से गये उनके साथ अपनी भाषायी संस्कार और संस्कृति भी गयी और वे वैश्विक स्तर पर अपने लेखन से उसे निरंतर समृद्ध कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. भीखी प्रसाद ,वीरेंद्र’, ओमप्रकाश पांडेय, सिलीगुड़ी, डॉ. कमलेश शुक्ल कीर्ति, कानपुर, श्रीमती पूजा अग्रवाल, मुजफ्फरनगर, श्री शारदा प्रसाद दुबे ‘शरदचंद्र’, थाने, मुंबई, स्नेहलता शर्मा, लखनऊ, डॉ प्रो० अलका अरोडा जी देहरादून, श्रीमती विद्युतप्रभा चतुर्वेदी मंजु, देहरादून, श्री संतोष कुमार साह, श्री जगत नारायण साह, दुर्गापुर, श्री शिवकुमार गुप्ता, मालबाजार, श्रीमती पुतुल मिश्र, सिलीगुड़ी, प्रो. अमर नाथ सिंह, श्री मनोज कुमार वर्मा, अर्चना आर्याणी, नीरज सिंह, सीवान, श्री मुकेश ठाकुर, कालिंपोंग, श्री सत्येंद्र कुमार सिंह, राजभाषा अधिकारी, गुंजन गुप्ता एवं श्री मोहन महतो सिलीगुड़ी उपस्थिति थे।

यह भी पढ़ें : –

राष्ट्रवादी कवी सम्मलेन देवभूमि | Kavi sammelan

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *