सदाचार
( Sadachar )
आए हो दुनिया में तो, दुनियादारी भी निभाओ,
ऐ इंसानों थोड़ा तो सदाचार का गुण अपनाओ,
आकर जहाने-फ़ानी में न अपना फ़र्ज़ भूलाओ,
ऐ इंसानों थोड़ा तो सदाचार का गुण अपनाओ,
भूखे,बिलकते बच्चों से ना तुम मुँह फेर जाओ,
ऐ इंसानों थोड़ा तो सदाचार का गुण अपनाओ,
अपनी भरी प्लेट छोड़ दूसरे की रोटी न खाओ,
ऐ इंसानों थोड़ा तो सदाचार का गुण अपनाओ,
सच्चे रिश्तों में झूठ का नहीं तुम ज़हर फैलाओ,
ऐ इंसानों थोड़ा तो सदाचार का गुण अपनाओ!
आश हम्द
पटना ( बिहार )