Kavita Sadachar
Kavita Sadachar

सदाचार

( Sadachar )

 

आए हो दुनिया में तो, दुनियादारी भी निभाओ,
ऐ इंसानों थोड़ा तो सदाचार का गुण अपनाओ,

आकर जहाने-फ़ानी में न अपना फ़र्ज़ भूलाओ,
ऐ इंसानों थोड़ा तो सदाचार का गुण अपनाओ,

भूखे,बिलकते बच्चों से ना तुम मुँह फेर जाओ,
ऐ इंसानों थोड़ा तो सदाचार का गुण अपनाओ,

अपनी भरी प्लेट छोड़ दूसरे की रोटी न खाओ,
ऐ इंसानों थोड़ा तो सदाचार का गुण अपनाओ,

सच्चे रिश्तों में झूठ का नहीं तुम ज़हर फैलाओ,
ऐ इंसानों थोड़ा तो सदाचार का गुण अपनाओ!

Aash Hamd

आश हम्द

पटना ( बिहार )

यह भी पढ़ें :-

ईद मुबारक शायरी | Eid Mubarak Shayari in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here