सुशांत केस की जांच सीबीआई को | Kavita
सुशांत केस की जांच सीबीआई को
**********
सुशांत आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है,
माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने
सीबीआई जांच की सिफारिश सही पाया है।
बिहार और महाराष्ट्र सरकार के बीच इसपर
हो रही थी रस्साकसी,
न्यायालय के फैसले के बाद सुशांत के घरवालों में दिखी खुशी।
न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय ने फैसले में कहा कि-
सुशांत आत्महत्या की जांच सवालों में घिरी थी,
दो राज्यों के बीच मूंछ की लड़ाई बनी थी।
सत्य इसका शिकार बन रहा है,
न्याय भी पीड़ित हो रहा है ।
इसलिए सीबीआई से जांच जरूरी है,
जांच सीबीआई को सौंपीं जा रही है।
सुशांत के पिता द्वारा पटना में दर्ज प्राथमिकी गैरकानूनी नहीं है,
राज्य सरकार मामला सीबीआई को सौंपने में सक्षम है।
बिहार पुलिस ने फैसले के बाद डायरी सीबीआई को सौंप दी,
4 अगस्त को ही बिहार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी।
सुशांत की बहन ने किया ईश्वर का धन्यवाद,
कहा आपने दिया हमारी प्रार्थनाओं का जवाब।
सच का है यह पहला कदम,
अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी फैसले का स्वागत किया-
बोलीं सुशांत के परिवार संग खड़े हैं हम।
मुझे भी लग रहा है कि अब सुशांत को
मिलेगा न्याय,
कईयों को लगेगी सुशांत की हाय!
एक सितारा जो आकाशगंगा में खो गया है,
खोने से दुःखी देश समाज हो रहा है।
बस अब सीबीआई साजिशकर्ताओं को शीघ्र पकड़े,
कानून के मजबूत हाथों में जकड़े।
दोषियों को मिले कड़ी सजा,
ताकि देश समाज परिवार को आए मजा।
वरना यह चुनावी सगुफा बनकर रह जाएगा,
चुनाव होते मामला उद्देश्य से भटक जाएगा।
न्यायालय में लटक जाएगा?
फिर सत्य बाहर न निकल पाएगा!
ऐसा अक्सर न्यायालयों में होता है,
मामला सालों साल चलते रहता है!
न्याय सीढ़ियों पर दम तोड़ देती है!
दुःखी जनता/परिवार और दुःखी होती है।
आशा है इस मामले में ऐसा नहीं होगा,
फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर शीघ्र न्याय मिलेगा।
( श्रद्धांजलि सुशांत सिंह राजपूत )
लेखक-मो.मंजूर आलम उर्फ नवाब मंजूर
सलेमपुर, छपरा, बिहार ।