विध्यालय का पहला दिन | First Day of School

विध्यालय का पहला दिन

( First Day of School )

आया आपकी शरण में गुरुजन…|

प्यार से पुकार कर, पुचकार कर सम्हाल दो ।
मैं आपकी शरण में गुरुजन, मुझमें सुंदर विचार दो ।।
हो जरुरत फटकार दो, झाड दो लताड़ दो।
अपने पन की आश-प्यार, ज्ञान का प्रकाश दो ।।

हूँ अभी मैं कोरा कागज,जो आप चाहें उतार दो।
भले-बुरे की न समझ मुझमें,अब आप मुझको निखार दो l
इधर-उधर न भटक जाऊँ मुझे सीधी-संगत कतार दो l

मैं अबोध बालक हूँ गुरुजन, मेरी जिन्दगी संवार दो ।
मन में मेरे सम्मान हो,सब जीवों के प्रति सम्मान दो।
करूँ मै अच्छा,रहूँ मै सच्चा,बस यही ईमान दो l
आज पहला दिन है मेरा,विध्यालय में अधिकार दो l
जिम्मेदारी ले कर मेरी,सफल कर मुझे सरकार दो l
आया आपकी शरण में गुरुजन….|

लेखक:  सुदीश भारतवासी

Email: sudeesh.soni@gmail.com

यह भी पढ़ें :

संतान रत्न | Film Script Santaan Ratna

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *