हर हाल में मुस्कुराया करें | Har Haal Mein
हर हाल में मुस्कुराया करें
हर हाल में,मुस्कुराया करें ।
दुखों को, भूल जाया करें।
व्यर्थ के, तनावों में ।
जीवन को ना बिताया करें ।
जीवन मिलता है, बस एक बार ।
इसको ऐसे ना गंवाया करें ।
खुशीयों का, लें आनन्द ।
रंजों को , भूल जाया करें ।
ईश्वर से, जो मिला है ।
उस सुख को ही चलो भोगें ।
अपनी इच्छाओं को,
अनन्त ना बनाया करें ।
ईश्वर का भी ,आभार
जिसने रचा संसार ।
भूल से ,भी उन पर ।
हम क्रोध ना दिखाया करें ।
हर हाल में ,मुसकुराया करें ।
प्रगति दत्त
यह भी पढ़ें :