सत्यमेव जयते | Satyamev Jayate
सत्यमेव जयते
( Satyamev Jayate )
सत्यमेव जयते
ऋषि मुनि सब कहते ।।
राम चले सत्य की डगर ।
मुश्किल में भी नहीं छोड़ा सत्य मगर ।।
अपनी राहों में सबको गले लगाया ।
पाप पुण्य का पाठ सबको पढ़ाया ।।
माता-पिता का मान जग में बढ़ाया ।
सम्मान देकर सबको नाम कमाया।।
कर्म से ही जग में होती पहचान।
कर्म में छिपी है तेरी शान।।
चलना तू सदा सत्य की डगर।
सत्य पर चल तू हर पहर ।।
जीवन है तेरा चलने के काम।
मंजिल नहीं मिलेगी करने से आराम।।
असत्य पर सत्य की होती विजय।
सत्य से होती सदा जग में जय ।।
सुनील कुमार
नकुड़ सहारनपुर
उत्तर प्रदेश भारत