Poem in Hindi on late general Bipin Rawat

इतिहास याद रखेगा आपको | Poem in Hindi on late general Bipin Rawat

इतिहास याद रखेगा आपको

( Itihas yaad rakhega aapko )

(सीडीएस बिपिन जनरल रावत को पुण्यतिथि पर शत-शत नमन) 

 

इतिहास याद रखेगा आज हुआ हेलिकॉप्टर क्रेश,
कीर्ति पताका लहराता रहेगा आपका देश-विदेश।
यह कर्तव्यों की वेदी पहनकर अमर हो गऐ आप,
जनरल को श्रद्धांजलि देता आज पूरा भारत देश।।

 

सीडीएस बिपिन जनरल रावत‌ सदैव अमर रहेगा,
प्राण न्यौछावर किया आपने ये वतन याद रखेगा।
सब शहीद सहपाठियों को शत्-शत् नमन हमारा,
देशप्रेम पर मिटने वालों मैं आप पे लिखता रहूंगा।।

 

तजुर्बे व बहादुरी से जीते जिन्होंने अनेंक खिताब,
तीनों सेनाओं की संभाली जिन्होंने पहली कमान।
बहादुर थे वह सभी साथी राष्ट्र को हुई भारी क्षति,
शहीद हुए देश के खातिर सपूत ऐसे रावत महान।।

 

सदा लहर लहर कर देता रहेगा यह तिरंगा पैगाम,
सर्जिकल, एयर स्ट्राइक को दिया बखूबी अंज़ाम।
श्रृद्धासुमन अर्पित हम करते पुष्प आपकों‌ चढ़ाते,
बांधकर रखतें थे कफ़न बहादुरों आपको सलाम।‌।

 

अनेंक जांबाजों से भरा ये हिंदुस्तान का इतिहास,
ज़िन्दगी को किताब बनाकर बन जाते यह ख़ास।
खतरों से खेलने-लड़ने की ये आदत बना ही लेते,
खाते यह अनेंक ठोकरें तब जीतते प्यार-विश्वास।।

 

रचनाकार : गणपत लाल उदय
अजमेर ( राजस्थान )

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *