दीपक की महिमा
दीपक की महिमा
दीपावली का त्यौहार है
खुशियों की बाहर लाया।
दीपों की सजी कतार है
जगमगा रहा पूरा संसार हैं।
अंधकार पर प्रकाश की विजय लाया
सुख समृद्धि भाईचारे का संदेश लाया।
किसानों के चेहरे पर खुशी की लाली आई
सभी की आंखों में अलग ही चमक आई
मां लक्ष्मी घर घर पधार रही है
चारों ओर खुशियों की लहर फैल रही है।
चहुं और दीपक कि लौ जल रही है
ढोल पतासे से बम पटाखे फूट रहे हैं।
बुराई पर अच्छा है की जीत हुई है
श्री राम अयोध्या को लौट रहे हैं।
मौसम ने भी करवट बदल रहा है
सर्द ऋतु का आगमन हो रहा है।
बाजारों की उदासी हो गई है कही गुल
सब खरीद रहे हैं नए वस्त्र आभूषण।
लता सेन
इंदौर ( मध्य प्रदेश )