धर्म कर्म में हो बदलाव
धर्म कर्म में हो बदलाव
धर्म , संस्कृति की सरल धारा में ,
कर्म की क्षमता को भूल गए हैं ।
कुरीतियां , जहरीली हवा बहाकर ,
कैसे सबको मानव धर्म में वापस लाएं ।
आंखों को बंद कर मन की ग्रंथि चोक हुई,
आलोचक भी हथियार डाल चुके हैं ।
शुद्ध विचारों की गंभीरता पर हास्य आया ,
सहनशीलता शब्द पर लगाम खेंच चुके हैं ।
समाज रचना का बदलाव समय आया है,
कृत्रिम बुद्धिमता के असुर कदम फेंक चुके हैं ।
नरेंद्र परिहार
नागपुर महाराष्ट्र
यह भी पढ़ें :-