युग मनीषी श्री अटल बिहारी वाजपेयी
युग मनीषी श्री अटल बिहारी वाजपेयी
राष्ट्र हित के नाम कर दिया आपने जीवन सारा
आप झूठ से दूर रहे लिया सच का सदा सहारा ।।
सादा जीवन जिया आपने रख्खे उच्च विचार
राजनीति में रहकर भी बेदाग़ रहा किरदार ।।
उनके नेतृत्व में देश का खूब हुआ उत्थान
दुनिया के नक्शे पर उभर कर आया हिन्दोस्तान ।।
ऐसा व्यक्तितव इस धरती पर सदियों बाद है आता
जिसको पाकर धन्य हुई थी अपनी भारत माता ।।
वो थे अपने देश में एक ऐसे सियासत दान
अपोजिशन वाले भी जिनका करते थे सम्मान ।।
त्याग और लियाक़त ने आप को किया महान
राजनीति को आप ने की थी नयी दिशा प्रदान ।।
गाँधी जी के आदर्शों को जीवन में अपनाया
बी जे पी का कमल आपने दुनिया में महकाया ।।
प्रेणादायक सबके लिए है आपका सारा जीवन
मानवता को किया समर्पित आप ने अपना तन मन ।।
आप सा कर्मठ नेता हो जिस पार्टी के पास
उसका कभी कम हो नहीं सकता धैर्य और विश्वास ।।
ध्रुव तारे की तरह ‘फ़लक’ वोह राजनीति में चमके
कर्म के पथ पर चले निरंतर आप कभी न भटके ।।
डॉ जसप्रीत कौर फ़लक
( लुधियाना )