
आओ भी जानम प्यार करे
आओ भी जानम प्यार करे !
दिल की बातें इजहार करे
आओ उल्फ़त छेड़े बातें
न गिले शिकवे यूं यार करे
न करो इंकार वफ़ा से तुम
मेरी उल्फ़त इक़रार करे
तोड़ो मत दिल प्यार भरा तुम
न सनम दिल यूं आजार करे
दो न दवाई उल्फ़त की तुम
न मुहब्बत को बीमार करे
उल्फ़त की कर लो बातें
यूं न गिले ही दिलदार करे
साथ रहो मिलके आज़म के
न मुहब्बत में तकरार करो