अबकी निभाना जुमला न बताना!
( Abki nibhana jumla na batana )
सत्तर साल में पहली बार
एकसाथ
दस लाख नौकरियों की बहार
आह जी सरकार
वाह जी सरकार
ले आओ जल्दी
हैं युवा बेकरार!
चुनाव से पहले कर लेना
वरना
बाद में कोई नहीं करता
आप भी नहीं!
मंत्री जुमला बता है निकलता
और युवा मलते हाथ रहता!
पांच साल और
जब तक शुरू न हो जाए
चुनाव का नया दौर!
लेखक–मो.मंजूर आलम उर्फ नवाब मंजूर
सलेमपुर, छपरा, बिहार ।