Agnipath par Agniveer
Agnipath par Agniveer

अग्निपथ पर अग्निवीर

( Agnipath par agniveer ) 

 

भारतीय सेना के तीनों अंगों में युवाओं की भर्ती,
४६ हजार नव-युवक होंगे हर साल में यह भर्ती।
बेहतर प्रदर्शन वालों को होगा स्थाई ‌का अवसर,
पदक-सम्मान भी मिलेगा नौजवानों देखो भर्ती।।

अब कहने को कोई शब्द नही आज हमारे पास,
ख़्वाब सबका पूरा होगा और होगा देश विकास।
जवानों की अब नियुक्ति होगी नियम बना ख़ास,
देश के प्रहरी बनकर करेंगें अब नवयुवा प्रकाश।।

ना खेत बिकेगा ना बिकेगा किसी का खलिहान‌,
अग्निपथ पर चलकर वीर होगा ज़रुर खुशहाल।
चार वर्षों की सेवा और चालीस हजार का वेतन,
बेरोजगारी मिटाने के लिए योजना है फिलहाल।।

सत्रह से इक्कीस वर्ष बीच रखी गई आयु सीमा,
ऐसे-अभ्यार्थी ले सकते प्रतिभाग करके ज़िम्मा।
छः माह की ट्रेनिंग भी है इस ४ साल मे शामिल,
इसके बाद ही लेना है अब सीमाओं का ज़िम्मा।।

देश-सेवा करने का मिलेगा इससे यह सुअवसर,
सेवा समाप्ति के उपरान्त मिलेगा पैसा जमकर।
सबसे बड़ा फायदा असम राइफल्स ज्वाइंन का,
१२ लाख की राशि सर्टिफिकेट मिलेगा बनकर।।

 

रचनाकार : गणपत लाल उदय
अजमेर ( राजस्थान )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here