Amir India Garib Bharat

आमिर इंडिया गरीब भारत | Amir India Garib Bharat

आमिर इंडिया गरीब भारत

( Amir India Garib Bharat ) 

 

अमीर इंडिया में खुश है
गरीब भारत में जल रहा ।
तरक्की हो रही इंडिया वालों की
और कहते हैं भारत बदल रहा ।।

अमीरों का इंडिया में बोलबाला है
गरीबो का तो भगवान रखवाला है ।
सारी खुशियां हैं अमीरों के लिए
गरीबों के लिए बस मधुशाला है।।

आमिर इंडिया की शान है
गरीब तो भारत की पहचान है।
इंडिया तरक्की कर रहा अमीरों से
भारत में तो गरीब और किसान हैं।।

अमीर है तो दामन साफ हैं
सारी गलतियां माफ है ।
सारी बुराइयां बस गरीबों में
क्योंकि गरीब होना ही पाप है।।

अमीरों के पास धन है दौलत है
मान है अभिमान है ।
गरीबों के पास क्या है
मेहनत मजदूरी और इमान है।।

 

कवि : रुपेश कुमार यादव ” रूप ”
औराई, भदोही
( उत्तर प्रदेश।)

यह भी पढ़ें :-

हाय रे टमाटर | Hi re Tamatar

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *