मध्य प्रदेश, भोपाल के बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र के तत्वावधान में आयोजित 15 वे वार्षिकोत्सव बाल साहित्यकार सम्मान समारोह में चर्चित साहित्यकार “अनुपमा श्रीवास्तव अनुश्री ” को “प्रतिष्ठित श्री श्याम उपाध्याय बाल साहित्यकार “सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप मोमेंटो ,नगद राशि, पुष्पगुच्छ ,शाल, श्रीफल भेंट किया गया।

हाल ही में उनकी चर्चित पुस्तक बाल कहानी संकलन ” 360 डिग्री नन्ही उड़ान” भारत सरकार , प्रकाशन विभाग, दिल्ली से प्रकाशित हुई है , जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु 16 बाल कहानियां हैं। इस पुस्तक को देश-विदेश में स्कूलों में अनुमोदित किया गया है।

साहित्यकारों की रचनाधर्मिता को प्रोत्साहित करने और बालकों के मध्य बाल साहित्य को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होता है जिसमें देश भर से साहित्यकारों की प्रविष्टियां मंगवाई जाती हैं और साहित्यकारों को उपलब्धियों और उत्कृष्टता के आधार पर चयनित किया जाता है।

यह सम्मान प्रो. खेमसिंह डहेरिया, कुलपति-अटल बिहारी वाजपेयी, हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल, श्री देवेन्द्र मोरे, अध्यक्ष, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भोपाल, श्री विकास दवे, मप्र साहित्य अकादमी भोपाल, डॉ. उषा खरे, अध्यक्ष रामायण केन्द्र श्री राजेश श्रीवास्तव के करकमलों से मानस भवन में संपन्न हुआ।

इस भव्य कार्यक्रम में देश-विदेश से चुने हुए प्रसिद्ध 20 बाल साहित्यकारों का सम्मान किया गया। आकर्षक बाल प्रस्तुतियांँ हुईं। कुछ रचनाकारों की पुस्तकों का विमोचन भी हुआ।

यह भी पढ़ें :

महात्मा बुद्ध जयंती पर कवि गोष्ठी में कवियों ने समां बांधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here