Bal diwas par kavita
Bal diwas par kavita

आया प्यारा बाल दिवस

( Aaya pyara bal diwas ) 

 

 

खुशियाॅं देकर जाता है सब को हर वर्ष,

आज फिर से आया प्यारा बाल दिवस।

होती है अंताक्षरी वाद-विवाद एवं खेल,

नेहरु जी का मनातें सभी जन्म-दिवस।।

 

बाल दिवस भी कहते इस दिन को सब,

चाचा नेहरु कहकर बुलाते उनको तब।

प्यार व लगाव था बच्चों से इनको ख़ूब,

आज महान नेताओं में याद करते सब।।

 

आपकी याद में फूल चढ़ाते है हम-सब,

हिन्दू-मुस्लिम मिलकर रहते भाई अब।

देश-विदेश से आपने शिक्षाएं प्राप्त की,

आधुनिक भारतवर्ष की नींव रखी तब।।

 

महासचिव भी रहें कांग्रेस पार्टी के आप,

सड़कें काॅलेज बनवायें चाचाजी महान।

फूलों में सबसे पसंद था जिनकों ग़ुलाब,

शेरवानी में सजाकर घूमते सारे जहान।।

 

प्रथम प्रधानमंत्री बनकर देश है चलाया,

कई यूनिवर्सिटियां, हाॅस्पिटल बनवाया।

तब भारत रत्न से आपको नवाजा गया,

बापू का अनुसरण कर खादी अपनाया।।

 

 

रचनाकार :गणपत लाल उदय
अजमेर ( राजस्थान )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here