बसंत हाइकु | Basant par Haiku
बसंत हाइकु
( Basant Haiku )
१.
कोयल गायें,
सरसों लहलायें
बसंत आये !!
२.
सरसों छाये,
ओढ़े पीली चादर,
खेत मुस्काये !!
3.
बागों में शोर
लदने लगे जब,
आमों पे बौर !!
४.
नई डालियाँ,
बसंत ने खिलाई
नई कलियाँ !!
५.
बसंत कवी,
मीठी धूप सृजन
कराये रवि !!