Pratidwandi Sansaar

प्रतिद्वंदी संसार

( Pratidwandi Sansaar )

 

दीवानगी की हदों पर,सदा प्रतिद्वंदी संसार

स्वप्निल आभा यथार्थ स्पंदन,
अंतरतम वसित अनूप छवि।
नेह वश चाल ढाल,
हाव भाव श्रृंगार नवि ।
पर हर कदम व्यंग्य जुल्म सितम सह,
चाह आकांक्षा सीमा अपार ।
दीवानगी की हदों पर,सदा प्रतिद्वंदी संसार ।।

निहार दैहिक सौष्ठव,
मचल रहीं वासनाएं ।
तृप्ति राह काम तृषा,
छल रूप आशनाएं ।
पर लांघ कर लोक लज्जा,
सारे स्वार्थी प्रस्ताव किए अस्वीकार ।
दीवानगी की हदों पर,सदा प्रतिद्वंदी संसार ।।

प्रतीक्षा काल अग्नि परीक्षा,
दोनों मध्य वृहत बाधा ।
बंधन प्रयास अतिक्रमण,
दमन चक्र प्रभाव ज्यादा ।
पर अखंड प्रेम ज्योत उत्संग,
आलोक संग मिलन आधार ।
दीवानगी की हदों पर,सदा प्रतिद्वंदी संसार ।।

विमल मृदुल मोहिनी आहट ,
संकेत प्रियेसी शुभ आगमन ।
अर्पण तर्पण समर्पण फलन,
सिय हृदय सदृश राघव रमन ।
युग युगांतर अद्भुत अवसर,
प्रणय अब परिणय सूत्रधार ।
दीवानगी की हदों पर, सदा प्रतिद्वंदी संसार ।।

 

महेन्द्र कुमार

नवलगढ़ (राजस्थान)

यह भी पढ़ें:-

देख तिरंगे की मुस्कान | Tirange ki Muskan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here