बातें | Baten kavita
बातें
( Baten )
छुपा के रखेंगे सारी बातें ।
काट वे देंगे हमारी बातें ।।
बात तो बात है दबंगों की ।
चुप्पी साधेंगी बेचारी बातें ।।
गले मिलकर हमारे दोस्त सदा ।
करेंगे हमसे दुधारी बातें ।।
हमें अच्छे बुरे से क्या मतलब ।
हम तो बोलेंगे करारी बातें ।।
परिंदे कांपते है पेड़ो पर ।
करते हैं जब भी शिकारी बातें ।।
लेखक : : डॉ.कौशल किशोर श्रीवास्तव
171 नोनिया करबल, छिन्दवाड़ा (म.प्र.)