
प्यार में कोई मुझसे दग़ा कर गया
( Pyar mein koi mujhse daga kar gaya )
प्यार में कोई मुझसे दग़ा कर गया
मैं यहां जिससे आज़म वफ़ा कर गया
इसलिए दिल भरा है उदासी से यूं
प्यार करने की ये दिल ख़ता कर गया
तोड़कर वो रिश्ता प्यार से ही भरा
वो ग़म से दिल मेरा आशना कर गया
गांव से शहर वो गया है ऐसा
उम्रभर के लिये वो जुदा कर गया
हर गुनाह माफ़ होगे सभी जीस्त के
जो जहां में लबों पे ख़ुदा कर गया
दें गया जहर वो बेवफ़ाई मुझे
कब वफ़ा की आज़म से दवा कर गया