
भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन
( Bharat Ratna Sarvepalli Radhakrishnan )
नमन है शिक्षक दिवस पर विशिष्ट नाम को
भारतीय संस्कृति के जो बने ” संवाहक ”
विश्व शांति और सहचार्य दर्शन करने वाले
* शिक्षक * मानव कल्याण जनहित के लिए ,
कार्य किया सदा ही ऐसे भारत माता के लाल को।।
हर शिक्षक को आज जिनके नाम से ,
पुरस्कृत और सम्मानित हम करते हैं
हुए थे वे रत्न हमारे भारत की शान के
उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति की उपाधि पर
चमकते रहे सितारे से सदैव इस आसमान के ।।
जन्म लिया डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने
5 सितंबर को भारत भूमि पर सम्मान से ,
भारतीय संस्कृति के स्थापना हेतु * हिंदू विचारक*
जो सम्मानित हुए सर्वोच्च भारत के सम्मान से ,
अलंकृत थे *भारत रत्न * सर्वपल्ली राधाकृष्णन ।।
आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)
ग्वालियर – मध्य प्रदेश