Buddhimati Nari

बुद्धिमती नारी | Buddhimati Nari

बुद्धिमती नारी

( Buddhimati Nari )

 

नहीं लगती
सबको प्यारी!
जब भी मुखर,
प्रखर दिखती है,
तुरंत बन जाती है कुछ
आंँखों की किरकिरी।

अहं के मारे इन दिलजलों को,
सुंदर लगती है
मौन व्रत धारित,
हांँ में हांँ मिलाती
दीन-हीन, बुद्धिहीन
नारी- बेचारी!
देख-देख खुश,
होते रहते हैं शिकारी।

जब पड़ने लगते हैं
उसके दॉव भारी
फिर अहमकों को,
कुछ नहीं सूझता
दिखती है इनके
चेहरे पर लाचारी।
बहाना बना
खिसकने की,
करने लगते हैं
तैयारी।

 

@अनुपमा अनुश्री

( साहित्यकार, कवयित्री, रेडियो-टीवी एंकर, समाजसेवी )

भोपाल, मध्य प्रदेश

aarambhanushree576@gmail.com

यह भी पढ़ें :-

फर्स्ट कि सेकंड इनिंग | First ki Second Inning

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *