सोच में डूबा दिल है | Soch mein Dooba Dil hai
सोच में डूबा दिल है
( Soch mein dooba dil hai )
सर पर रोज़ खड़ी मुश्किल है
हर पल सोच में डूबा दिल है
ज़ख्म मिले ऐसे...
बदले जमाने इस तरह | Badle Zamane
बदले जमाने इस तरह
( Badle Zamane is tarah )
जब मुख़ालिफ़ कैफ़ियत बदले ज़माने इस तरह,
अब लगे है लोग ताकत आज़माने इस तरह।
इस तसादुम का...
गलतफ़हमी रही हरदम | Galatfehmi Shayari
गलतफ़हमी रही हरदम
( Galatfehmi rahi hardam )
हमारी मानते वो ये गलतफ़हमी रही हरदम
बरतने में उन्हें दिल में मिरे नर्मी रही हरदम।
जफ़ा करके भी मैं...
सोने सी मुस्कान | Sone si Muskaan
सोने सी मुस्कान
( Sone si muskaan )
सूरज सबको बाँट रहा है सोने सी मुस्कान
कौन है जिसने बंद किये हैं सारे रोशनदान
हमने गीत सदा गाये...
ख्वाब की ताबीर हो तुम | इक नज़्म
ख्वाब की ताबीर हो तुम
( Khwab ki tabeer ho tum )
खुदा की लिखी कोई तहरीर तुम हो
या किसी भूले ख्वाब की ताबीर हो तुम
तस्सव्वुर...
ग़ज़ल खंडहर | Khandhar
खंडहर
(Khandhar )
वक्त के साथ मशीनों के पुर्जे घिस जाते है
जाने कितने एहसासों में इंसान पिस जाते है।
ज़िन्दगी का शिकार कुछ होते है इस कदर
उबर...
चांद से भी मुकाबला होगा | Chand se Bhi Muqabla Hoga
चांद से भी मुकाबला होगा
( Chand se bhi muqabla hoga )
तज़किरा उनका जब चला होगा
चांद से भी मुकाबला होगा।
ज़िक़्र छिड़ने पे उस सितमगर के
जाने...
गमज़दा दिल | Ghamzada Shayari
गमज़दा दिल
( Ghamzada dil )
फूल शबनम छोड़ कर कुछ और ही मौज़ू रहे
अब सुखन में भी ज़रा मिट्टी की कुछ खुशबू रहे।
हो चुकी बातें...
कालिख़ मल जाएँगे | Kalikh mal Jayenge
कालिख़ मल जाएँगे
( Kalikh mal jayenge )
ये बेहूदे लफ्ज़ अग़र जो खल जाएँगे
लोग मुँह पे आकर कालिख़ मल जाएँगे
देख ख़िज़ाँ की ज़ानिब मत नाउम्मीदी...
दर्द ए जुदाई | Dard – E – Judai
दर्द ए जुदाई
( Dard - E - Judai )
दर्द ए जुदाई सहता बहुत हूँ
मैं कुछ दिनों से तन्हा बहुत हूँ
दुश्मन मेरा क्यों बनता...