उदासी भरी जीस्त

उदासी भरी जीस्त | Udasi ghazal

उदासी भरी जीस्त ( Udashi bhari jist )   सफ़र कट रहा है ग़म मे जिंदगी का नहीं कर पाया हूँ सफ़र भी ख़ुशी का   उदासी भरी जीस्त तन्हा न कटती मिला साथ होता तेरी दोस्ती का   भुला दे सभी दिल से शिकवे गिले तू रवां छोड़ो भी दिल से ये दुश्मनी का…

हाल-ए-दिल का मत पूछ मेरे यार

हाल-ए-दिल | Hal-E- Dil | Ghazal

हाल-ए-दिल का मत पूछ मेरे यार ( Hal-e-dil ka mat poochh mere yar )   सीने पे देखु तो दर्द का खबर लगता है मेरे ज़ख्म-ए-दिल लोगो को तमाशा का नगर लगता है   अब बसेरा कर चूका हूँ बीरान शहर में जहाँ कहीं यहाँ अपना ही घर लगता है   हाल-ए-दिल का मत पूछ…

कर गये बदनाम

कर गये बदनाम | Kar gaye badnam | Ghazal

कर गये बदनाम ( Kar gaye badnam )   नजरों मे उनकी अनदेखा हो गये जिंदगी मे आज तन्हा हो गये   कर गये बदनाम ऐसा वो हमें प्यार मे हम आज रुसवा हो गये   पेश आये इस तरह से आज वो प्यार के हर शब्द खारा हो गये   वो हक़ीक़त मे हमारे…

ये जहाँ यूं भी तो नहीं मेरा

ये जहाँ यूं भी तो नहीं मेरा | Ye jahan | Ghazal

ये जहाँ यूं भी तो नहीं मेरा ( Ye jahan yun bhi to nahi mera )   ये जहाँ यूं भी तो नहीं मेरा तुम्हारे बगैर गुज़ारा यूं भी तो नहीं मेरा   मौत  के बाहों में सोने वाले से ज़िक्र-ए-ज़िन्दगी ना करे लगता है, है अपना मगर ज़िन्दगी यूं भी तो नहीं मेरा  …

क्यों मौत लिख कर कलम तक तोड़ दिया जाता है

क्यों मौत लिख कर कलम तक तोड़ दिया जाता है | Ghazal

क्यों मौत लिख कर कलम तक तोड़ दिया जाता है ( Kyon maut likh kar kalam tak tod diya jaata hai )   ज़िन्दगी का सफर क्या सिर्फ मौत तक है वर्ना क्यों मौत लिख कर कलम तक तोड़ दिया जाता है   हम दीवाने को नज़र से ही लूट लिया जाता है जो बात…

गुजारिश आपसे

गुजारिश आपसे | Ghazal guzarish aap se

 गुजारिश आपसे ( Guzarish aap se )   गुजारिश आपसे, मेरे ख्याल को सराह दिया जाए अपने दिल में इस ग़ैर मुस्तहिक़ को पनाह दिया जाए   ये बात नहीं आसान इतनी दिकत के लिए जो हो हमें सजा दिया जाए   क्या पसंदीदा और क्या ना-पसंदीदा अल्फ़ाज़ को बस अल्फ़ाज़ की दर्ज़ा दिया जाए…

बातें रायेगानी हो रही है

बातें रायेगानी हो रही है | Baaten rayegani ho rahi hai

बातें रायेगानी हो रही है ( Baaten rayegani ho rahi hai )   में उसके क़ुरबत में और ज़माने मुझसे दूर हो रही है   जहाँ से दुनिया फ़ना होती है वहाँ से मेरी कहानी सुरु होती है   सारे जहां में वस्वसे उड़ रही है शम्स की तलब में देखो लोग किस क़दर बौखला…

उन् अहल-ए-वफ़ा का कहानी लिए

उन् अहल-ए-वफ़ा का कहानी लिए | Ghazal ahl-e-wafa

उन् अहल-ए-वफ़ा का कहानी लिए ( Un ahle-wafa ki kahani liye )   एक पाक महफ़िल-ए-दानिश में पहले पहल जब हुई मुलाक़ात बातें कम और आँखें ज्यादा बोलेंगे   उन् अहल-ए-वफ़ा का कहानी लिए आँखें झपक रहा था उन्हें क्या मालूम किन कशिशो से ये शफ़क़ गुज़र रहा था   वो सुरों की अनसुने कहानी…

मुहब्बत की मुहब्बत से सदा

मुहब्बत की मुहब्बत से सदा | Muhabbat wali shayari

मुहब्बत की मुहब्बत से सदा ( Muhabbat ki muhabbat se sada )     दिल-ए-मुज़्तर की हया हो जैसे लफ्ज़-ए-नस्र की अदा हो जैसे   जिस तरह से उसको याद करता हूँ लगता है मुहब्बत की मुहब्बत से सदा हो जैसे   खुदा से ही ये इल्तेजा हो जैसे एक नासीर कहाँ जाए अश्क-ए-नदामत लिए…

यादें

यादें | Yaadein kavita

यादें ( Yaadein )   1. तेरी यादों में दिलये सजा है, इश्क है ये तमाशा नहीं है | वो भी दिल कोई दिल है जहां में, जिसमें तस्वीर तेरी नहीं है | वो भी दिल कोई दिल है जहां ……..||   2. चांद सूरज सितारों में देखा, फूल कलियों,बहारों मे देखा | लौट आई…