सांसों में तेरी ख़ुशबू है

सांसों में तेरी ख़ुशबू है -Hindi poem

सांसों में तेरी ख़ुशबू है     सांसों में तेरी ख़ुशबू है ! रोज़ नज़र आती अब तू है   चाँद सी सूरत वाला है तू तेरा ही  चर्चा हर सू है   भाती तेरी आंखे ये लब तेरे काले काले गेसू है   दीवाना हूँ इसीलिए मैं उसकी आंखों का जादू है   सूरत…

प्यार की वो आज राहें छूटी है

प्यार की वो आज राहें छूटी है

प्यार की वो आज राहें छूटी है     प्यार की वो आज राहें छूटी है! जिंदगी भर उसके  बातें छूटी है    दीवाना करती थी अपनें हुस्न से आज वो हुस्ने ही  रातें छूटी है   ऐसा टूटा उम्रभर उसने रिश्ता आज उसनें वो मुलाकातें छूटी है   प्यार की ख़ुशबू देती थी सांसों…

जिंदगी से ऐसी वो ख़ुशी रूठी है

जिंदगी से ऐसी वो ख़ुशी रूठी है

जिंदगी से ऐसी वो ख़ुशी रूठी है ( Jindagi Se Aisi Wo Khushi Roothi Hai )     जिंदगी से ऐसी वो ख़ुशी रूठी है ! जब से आज़म से वो दोस्ती रूठी है   खो गयी वो राहें प्यार से ही भरी दोस्त जब से मेरी रहबरी रूठी है   खेल चलता रहा नफरतों…

गया ये साल

गया ये साल | Gaya ye Saal

गया ये साल  ( Gaya ye saal )   गयाये साल मुश्किल से हज़ारों ग़म हमें देकर। हमारी छीन के खुशियां ये आंखें नम हमें देकर।।   न कोई मुल्क बच पाया कहर ढाया करोना ने। जमीं पर हर तरफ मातम पसारा यम हमें देकर।।   भटकते फिर रहें देखो जहां के लोग सारे ही।…

दें गया ये साल दिल में रुसवाई ए यारों

दें गया ये साल दिल में रुसवाई ए यारों

दें गया ये साल दिल में रुसवाई ए यारों   दें गया ये साल दिल में रुसवाई ए यारों जहनों दिल में ही बसी ग़म की परछाई ए यारों   होगी  चेहरे पे ख़ुशी लब पे हंसी सबके यहां जिंदगी से ही बुरे दिन की विदाई है यारों   जिंदगी से ढ़ल जाऐगे ग़म सभी…

ए सनम जिंदगी प्यार का नाम है

ए सनम जिंदगी प्यार का नाम है

ए सनम जिंदगी प्यार का नाम है   ए सनम जिंदगी प्यार का नाम है पति प्यार है पत्नी प्रीत ये जाम है   कोई देखेगा हमको न आ प्यार करे आ सनम मिलने को हो गयी शाम है   यूं खफ़ा मत हो मुझसे सनम ए मेरे आज नहीं कल मिलूंगा सनम काम है…

मुहब्बत की वो ही अब गुफ़्तगू नहीं करता

मुहब्बत की वो ही अब गुफ़्तगू नहीं करता

मुहब्बत की वो ही अब गुफ़्तगू नहीं करता     मुहब्बत की वो ही अब गुफ़्तगू नहीं करता वो सूरत मेरे अब हाँ रु ब रु नहीं करता   सितम किए प्यार में ही बहुत मुझपे हर पल उसी की दिल अब मेरा आरजू नहीं करता   उदास रहता है दिल ख़ूब मेरा ये हर…

मुहब्बत से कभी देखा नहीं है

मुहब्बत से कभी देखा नहीं है

मुहब्बत से कभी देखा नहीं है     मुहब्बत से कभी देखा नहीं है! जाने क्यूं वो होता अपना नहीं है   पराया कर गया वो उम्रभर को मुहब्बत का रिश्ता रक्खा नहीं है   बढ़ेगी प्यार की बातें कैसे फ़िर इशारा भी कोई उसका नहीं है   मुहब्बत का उसे कैसे दूं में गुल…

हमें आप से दिल लगाना पड़ेगा

हमें आप से दिल लगाना पड़ेगा

हमें आप से दिल लगाना पड़ेगा ( Hame Aap Se Dil Lagana Padega )     हमें आप से दिल लगाना पड़ेगा। ज़माने से तुम को चुराना पड़ेगा।।   बहे जैसे खूं मेरी नस-नस में हरदम। तेरा प्यार ऐसे बसाना पड़ेगा।।   सदा मेरे दिल की रहो बन के धङकन। मेरी साँस बनके समाना पड़ेगा…

प्यार की वो  हवा नहीं आती

प्यार की वो हवा नहीं आती

प्यार की वो  हवा नहीं आती   प्यार की वो  हवा नहीं आती! कोई ऐसी वफ़ा नहीं आती   भूल जाना अच्छा है उसको अब लौटकर कोई सदा नहीं आती   दोस्ती में आती वफ़ा करनी मुझको करनी जफ़ा नहीं आती   राह जिसकी मैं देखता हूँ वो जीस्त में आशना नहीं आती   नफ़रतों…