
ए सनम जिंदगी प्यार का नाम है
ए सनम जिंदगी प्यार का नाम है
पति प्यार है पत्नी प्रीत ये जाम है
कोई देखेगा हमको न आ प्यार करे
आ सनम मिलने को हो गयी शाम है
यूं खफ़ा मत हो मुझसे सनम ए मेरे
आज नहीं कल मिलूंगा सनम काम है
प्यार मेरा ही कर ले सनम तू क़बूल
हो गये प्यार में तेरे बदनाम है
किस तरफ़ आज़म तुझको भुला दें भला
हर सांसों पे लिक्खा तेरा ही नाम है
️
शायर: आज़म नैय्यर
(सहारनपुर )
यह भी पढ़ें : –