
चौबीस से पहले
( Chaubis se pahle )
न जाने कितने बनेगे मणीपुर?
बंगाल बिहार राजस्थान मध्यप्रदेश
छत्तीसगढ़ भी!
मेवात नोएडा नूह
बनेगे नये समूह…
होने जो हैं चुनाव
कुछ सूबों और केन्द्र के
बचे हैं दिन मुश्किल के
तैयारियां तो करनी पड़ेगी ना
लड़ाओ बांटो उलझाओ
समस्याओं को ना सुलझाओ
बढ़ने दो यूँ ही,मर मिटने तक
तार तार रिश्ते होने तक
लोकतंत्र मिंस औरों से एक अधिक पाना
फिर विरोधियों को शिद्दत से दबाना
ईडी सीबीआई आईटी रेड डलवाना
विरोधियों को खाक में मिलाना
फिर एकछत्र राज पाकर
शासन का मजा उठाना
मीडिया को गोद में बिठाकर
मुंह में लालीपॉप थमाना
अपने मन मुताबिक एजेण्डा चलाना
फिर जनता को मन भर निचोड़ो
विकास ऊकास की बात छोड़ो
बैठे बैठे स्वीस बैंक से नाता जोड़ो
और जोर से नारा लगाओ
जय श्री राम.. राम.. राम
वीर हनुमान!
जनता खुश और हम भी?
लेखक–मो.मंजूर आलम उर्फ नवाब मंजूर
सलेमपुर, छपरा, बिहार ।
यह भी पढ़ें:-