छत्रपती वीर शिवाजी महाराज

( Chhatrapati Veer Shivaji Maharaj ) 

मराठा साम्राज्य नींव से,हिंदुत्व का सिंहनाद

हिंद पटल उन्नीस फरवरी,
अद्भुत अनुपम भाव नवेला ।
वर्ष सोलह सौ पचास तद तिथि,
वीर शिरोमणि अवतरण बेला ।
विदेशी विधर्मी आक्रांता पस्त,
देख शिवाजी स्व शासन शंखनाद।
मराठा साम्राज्य नींव से,हिंदुत्व का सिंहनाद ।।

शिवनेरी दुर्ग पुनीत प्रांगण,
दिव्य भव्य लालन पालन ।
मात जीजाबाई संस्कार रोपण,
पिता शाह जी शौर्य ढालन ।
युद्ध कला कौशल भूमिका,
पितामह कोण देव संवाद ।
मराठा साम्राज्य नींव से,हिंदुत्व का सिंहनाद ।।

मातृ उत्संग नैतिक शिक्षा,
रामायण महाभारत दृष्टांत ।
राष्ट्र प्रेम कर्तव्य अभिव्यंजना ,
समर्थ गुरु रामदास वृतांत ।
स्व शासन जीवन परम ध्येय,
शत्रुहंता व्यक्तित्व अपवाद ।
मराठा साम्राज्य नींव से, हिंदुत्व का सिंहनाद ।।

पुरंदर तोरण प्रेरक विजय,
अग्रगन्य वीर शोभना छवि।
शिवलिंग रक्ताभिषेक दृढ़ प्रण,
हिंदू राज्य स्थापना रूप नवि ।
पराक्रमी योद्धा लोकप्रिय शासक,
आन बान शान रक्षा निर्विवाद ।
मराठा साम्राज्य नींव से, हिंदुत्व का सिंहनाद ।।

 

महेन्द्र कुमार

नवलगढ़ (राजस्थान)

यह भी पढ़ें:-

आदि भारती श्री चरण वंदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here