कोलड्रिंक से कोरोना संक्रमण की आशंका!

कोलड्रिंक से कोरोना संक्रमण की आशंका | Cold drink par kavita

कोलड्रिंक से कोरोना संक्रमण की आशंका!

*****

कोलड्रिंक से कोरोना संक्रमण की आशंका है प्रबल,
पर पीने वाले कहां रहे हैं संभल ।
पहले यह मधुमेह रोगी व मोटा था बनाता,
अब कोरोना संक्रमण भी है यह बढ़ाता।
मैक्सिको सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों के लिए –
कोलड्रिंक को जिम्मेदार ठहराया है,
स्वास्थ्य के लिए घातक बताया है।
वैज्ञानिक तथ्य भी बताते हैं कि-
ज्यादा शुगर व सोडा-मधुमेह,रक्तचाप और मोटापा बढ़ाते हैं।
इनसे पीड़ित ही अतिशय कोरोना की चपेट में आ रहे हैं,
सांस लेने में दिक्कतों के चलते जान गंवा रहे हैं।
डब्लूएचओ का भी कहना हैं कि
नाभि के पास जमा वसा फेंफड़ों पर तनाव बढ़ता है,
फलत: फेफड़ों में पर्याप्त आक्सीजन नहीं पहुंच पाता है।
इस स्थिति में जो हो जाए कोरोना !
तो सांस लेने की क्षमता और घट जाती है,
मौत का आंकड़ा इसी से बढ़ जाती है।
सरकार ने जनता से की है अपील,
बंद करें पीना कोलड्रिंक ।
बोतलबंद पेय को जहर करार दिया है,
इसी ने संक्रमण का दर बढ़ा दिया है ।
भारतीय युवाओं और बच्चों में भी-
इसकी आदत बढ़ती जा रही है,
साफ पानी की कमी वाली जगहों पर-
बच्चों को कोलड्रिंक दी जा रही है।
यह खतरनाक स्थिति है,
भारत में भी संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है।
ऐसे में ‘मंजूर’ तो यही कहे-
जागरूक रहें,
जागरूक करें;
बोतलबंद जहर पीना, बिल्कुल ही बंद करें।

 

?

नवाब मंजूर

लेखक-मो.मंजूर आलम उर्फ नवाब मंजूर

सलेमपुर, छपरा, बिहार ।

 

यह भी पढ़ें :-

शिक्षा की डोर कभी ना छोड़ | Poem on education in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *