दर्दे वेवफा | Dard- e – Bewafa
दर्दे वेवफा
( Dard-e bewafa )
दर्दे वेवफा कुछ वफा कीजिये
हाँ नहीं कह सको तो न ना कीजिये
अपनो से युद्ध करना सरल भी नही
अमृत न मिले गर गरल ही सही
उम्र भर साथ देना गर वश मे नही
दो कदम साथ मेंरे चला कीजिये
प्रेम मेरा गलत राह दिखाता नही
गलत बात कोई सिखाता नही
नाम मेरा नही कागजो पर लिखो
दिल पर लिख लिया यह बता दीजिये
दोस्त बन कर रहो जिदगी भर मेरे
सुख दुख सुनते रहो तुम मुख से मेरे
भूल हो जाये गर माफ करना हमें
ता उम्र याद आये खता कीजिये
आशा झा
दुर्ग ( छत्तीसगढ़ )