दिल को करे दीवाना | Deewana Ghazal
दिल को करे दीवाना
( Dil ko kare deewana )
दिल को करे दीवाना तेरा
हौले से मुस्काना तेरा
दिल को भाये तेरी अदाएं
देख मुझे शरमाना तेरा
उस रस्ते को देखूँ दिनभर
जिस रस्ते से आना तेरा
लड़कर तुझसे रूठ गया हूँ
दिल से रिश्ता माना तेरा
याद तुझे करके ‘आज़म’ ने
रोज़ सुना है गाना तेरा