मैं दिल दूंगी दिलदार को | Dil ke Geet
मैं दिल दूंगी दिलदार को
( Main dil doongi dildar ko )
दिलबर के इजहार को, पहले पहले प्यार को।
संभाले रखा दिल को, मैं दिल दूंगी दिलदार को।
पहले पहले प्यार को
सजीला सा सरदार वो, मधुरम सुहाना गुलजार वो।
सुंदर सपनों की दुनिया, प्रीत की बहती रसधार वो।
प्रियतम पावन प्यार को, मधुबन की मस्त बहार को।
मेरे मन में बसने वाले, मैं यह दिल दूंगी दिलदार को।
पहले पहले प्यार को
उसके नखरे न्यारे न्यारे, वो चितचोर प्रिय हमारे।
काले केश अधर गुलाबी कर्ण कुंडल दमके सारे।
भोला भाला चेहरा प्यारा, धड़कनों की सितार को।
भावन उनकी अदाएं, मैं यह दिल दूंगी दिलदार को।
पहले पहले प्यार को
कवि : रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू
( राजस्थान )