उम्मीद एक परिंदा है | एमिली डिकिन्सन
उम्मीद एक परिंदा है
उम्मीद एक परिंदा है
जिसका रूह में बसेरा है
बिन शब्दों के एक धुन गाता है
और जो कभी थमता नहीं, बिल्कुल भी
और तूफ़ानों में भी सबसे मधुर सुनाई देती है
और भयंकर होना चाहिए तूफ़ान
जो इस नन्हे परिंदे को हतोत्साहित कर सके
जिसने बहुतों को रखा ऊर्जावान
मैंने इसे सुना सर्द जमीं पर
और अजनबी सागर पर भी
फिर भी, हर कठिन परिस्थिति में
इसने मुझसे कभी न मांगा कुछ भी
अनुवादक: दीपक वोहरा
(जनवादी लेखक संघ हरियाणा)
यह भी पढ़ें:-