हे राजन | Ghazal Hey Rajan
हे राजन
( Hey Rajan )
हे, राजन तेरे राज में,रोजगार नही है,
मुफ़लिसों को वाजिब, पगार नही है।
====================
है खास जिनके धन के अंबार लगे है,
देखो गरीब तुम्हारे, गुनाहगार नही है।
====================
ये कोई दुश्मन नही है तेरे तरस करो,
भूखे है शोहरत के,तलबगार नही है।
====================
भर पेट खाना,बदन को छत चाहिए,
हे,राजन सिवाय तेरे मददगार नही है।
====================
इक सपना देखा तुमने है ये याद हमे ,
मत कहना तुम ये मेरे उदगार नही है।
====================
तुमने कहा मैं हवाई सफर कराऊँगा,
‘जैदि’ जिनके खुद के आगार नही है।
====================
शायर:-“जैदि”
डॉ.एल.सी.जैदिया “जैदि”
बीकानेर।
मायने:-
पगार:-मेहनताना
उदगार:- दिल के विचार
तलबगार:- इच्छा
आगार:-मकान (रहने का स्थान)
यह भी पढ़ें:-