Hal Chhath

हल छठ पर हाइकू

हल छठ पर हाइकू

माह पावन
भाद्रपद षष्ठी को
छठ पूजन,

पुत्र पुत्री के
लंबी उम्र के हित
व्रत रखते,

छट की पूजा
करते हिलमिल
प्रकृति पूजा,

लगता भोग
चावल पसही का
है उपयोग,

महुआ लाते
दूध दही भैंस का
खाया करते।

कर अर्पण
सतंजा अनाज को
भर कुल्हड़,

महुआ पत्ते
और उसके दोने
शुभ है होते।

Abha Gupta

आभा गुप्ता
इंदौर (म. प्र.)

यह भी पढ़ें :-

शंख नाद | Kavita Shankh Naad

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *