हल छठ पर हाइकू
हल छठ पर हाइकू
माह पावन
भाद्रपद षष्ठी को
छठ पूजन,
पुत्र पुत्री के
लंबी उम्र के हित
व्रत रखते,
छट की पूजा
करते हिलमिल
प्रकृति पूजा,
लगता भोग
चावल पसही का
है उपयोग,
महुआ लाते
दूध दही भैंस का
खाया करते।
कर अर्पण
सतंजा अनाज को
भर कुल्हड़,
महुआ पत्ते
और उसके दोने
शुभ है होते।
आभा गुप्ता
इंदौर (म. प्र.)