हे जग के करतार

हे जग के करतार | Jag ke Kartar

हे जग के करतार

( He jag ke kartar )

 

हे जग के करतार,
जग का पालनहारा,
लौटा दो मुस्कान लबों की,
सुनो सांवरा प्यारा ।

 

घट घटवासी अंतर्यामी,
हाल पता है सारा,
मंझधार में डूबी नैया,
प्रभु लगा दो किनारा।

 

कुदरत कई रंग बदलती,
क्यों लीला करते हो,
सबको जीवन देने वाले,
सांसे क्यों करते हो।

 

सकल चराचर स्वामी,
त्रिपुरारी शिव शंकर,
रोग दोष व्याधि हर लो,
जग अभयदान देकर।

 

गंगाजल सा पावन करो,
हर हृदय प्रेम का सागर,
सद्भावो में मुरली लेकर,
खूब नाचे नटवर नागर।

 

अमन चैन खुशहाली भरा,
सजे विकास रथ प्यारा,
महके कोना मेरे देश का,
मेरा भारत प्यारा

?

कवि : रमाकांत सोनी

नवलगढ़ जिला झुंझुनू

( राजस्थान )

यह भी पढ़ें :-

चक्र समय का चलता है | Kavita

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *