हिन्दी

हिन्दी सजीव भाषा

हिन्दी सजीव भाषा

हिन्दी हमारी मातृभाषा है
हिन्दी हमारी राजभाषा है
हिन्दी से व्यवसाय हमारा
हिन्दी हमारी लोकभाषा है ।

हिन्दी की है छाती चौड़ी
सब भाषा इनके ओर दौड़ी
सभी भाषा के शब्दों को
परिवार जैसे अपनाया है ।

आराम , अफसोस…फारसी है
अमीर , गरीब…. अरबी है
चाय , पटाखा…. चीनी है
तोप , तलाश……तुर्की है
स्कूल, कॉलेज…अंग्रेजी है
आदि शब्दों को समाया है ।

हिन्दी सजीव भाषा है
जिनसे सभी को आशा है
विदेशी भाषा कुहासा है
जो देता सबको झांसा है ।

हिन्दी के बिना वतन अधूरा
हिन्दी है गंगा की धारा
देश , विदेश में फैलती जाती
सबको अपने तरफ खींचते जाती ।

रवीन्द्र कुमार रौशन “रवीन्द्रोम “
भवानीपुर, मधेपुरा, बिहार

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *