इन्वेस्टमेंट | Investment
इन्वेस्टमेंट
( Investment )
स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट में बड़ी रिस्क होती है,
किंतु हिंदी में निवेश में ज्ञान में वृद्धि होती है।
एक ही शब्द के अलग-अलग मायने नज़र आते हैं,
पर्यायवाची समानार्थी शब्दों में हम खो जाते हैं!
तुकांत अतुकांत कहानी कविता ग़ज़ल लिखते हैं,
दोहा छन्द चौपाई लेख धनाक्षरी में भी मन लगाते हैं।
जितना ज़्यादा इसमें समय हम लगाते हैं,
उतना ही अंदर हम डूबते चले जाते हैं।
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने पर नुकसान भी होता है,
किंतु हिंदी में निवेश करने पर हमेशा मुनाफा ही होता है
कवि : सुमित मानधना ‘गौरव’
सूरत ( गुजरात )