इश्क दर्द है | Ishq Dard Hai
इश्क दर्द है
( Ishq Dard Hai )
इश्क दर्द है
इश्क जवानी है
इश्क में हो रहा
…. पानी-पानी है
इश्क जान है
इश्क जहान है
इश्क महसूस करो तो
इश्वर, अल्लाह, भगवान है
इश्क न काला है
इश्क न गोरा है
इश्क में ………. ने
बेदर्दी से खुद को पाला है
इश्क आत्मा है
इश्क प्राण है
इश्क लगता
रत्न आभूषण समान है
इश्क न दिखता
इश्क में न जान है
फिर भी इश्क
कितना महान है
इश्क सुबह है
इश्क शाम है
इश्क बिना
बौना दुनिया जहान है
इश्क वेदना है
इश्क चित्कार है
इश्क में लिखा
किताब हजार है
इश्क का न भाषा
इश्क का न पोषाहार है
इश्क को पढ़ न सकोगे
इश्क वह संसार है
इश्क झकझोर देगा
वह पक्की दीवार है
इश्क , इश्क नहीं
इश्क फुल माली सा अद्भुत प्यार है
इश्क दर्द है,,,,,,,,,,
संदीप कुमार
अररिया बिहार