जय मां भारती | Jai Maa Bharti
जय मां भारती
( Jai maa bharti )
शत शत बार नमन वंदन
कोटि कोटि बार प्रणाम
कर गए आजाद गुलामी से
लाखों लाखों बार उन्हें सलाम
लेकिन,अब बारी हमारी है
यदि,देश की माटी प्यारी है
देश बचाना होगा सत्ता लोभी से
छली,कपटी, टुच्चे और भोगी से
नव भारत का निर्माण करें आओ
मत का महत्व समझाएं आओ
आगे बढ़ हिस्सा लें भागीदारी मे
बच्चा बच्चा प्रमुख चौकीदारी मे
अब ना गूंजे अबला की करुण वेदना
हर महिला की हमे लाज सहेजना
हर बेटी की मांग भरे ,शिक्षा फैले
कंधे से कंधा मिलाकर सब एक होलें
न जात पात, न भाषा धरम की बात हो
सब वासी भारत के,सबका साथ हो
पढ़ा लिखा हर युवा जिम्मेदार बनें
रक्षा और सुरक्षा मे सब भागीदार बनें
विश्वपटल पर लहराए तिरंगा प्यारा
हो ज्ञान विज्ञान तंत्र मे सबसे न्यारा
हर जन के मुख मे एक ही नारा
जय मां भारती जय मां भारती
( मुंबई )