जय गणतंत्र
जय गणतंत्र
सभी देशवासियों का एक ही मूल मंत्र ।
संविधान की सुरक्षा हो जय गणतंत्र ।
जय गणतंत्र! जय गणतंत्र! जय गणतंत्र!
ना कोई भूखा रहे ना कोई प्यासा रहे ।
स्वस्थ रहे भारत आरोग्य पाचन तंत्र ।
जय गणतंत्र! जय गणतंत्र! जय गणतंत्र!
सभी को न्याय मिले सभी को समता ।
भेदभाव ना रहे ऐसा हो शासन तंत्र ।
जय गणतंत्र! जय गणतंत्र! जय गणतंत्र!
ना कोई आडंबर हो ना भूत प्रेत का डर ।
ना कोई छल हो ना कोई जादू मंत्र ।
जय गणतंत्र! जय गणतंत्र! जय गणतंत्र!
सब खुशहाल रहें भारत है स्वतंत्र ।
मौलिक अधिकार समान मिले जय गणतंत्र
जय गणतंत्र! जय गणतंत्र! जय गणतंत्र!

डॉ. आलोक रंजन कुमार
जपला, पलामू, झारखंड।
यह भी पढ़ें:-