कजली तीज | Kavita Kajli Teej
कजली तीज
( Kajli Teej )
देखो आया कजली (सत्तू) तीज का त्यौहार
सखियां सब हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचाई
करके सोलह श्रृंगार आई
हरी- हरी चूड़ियां खनखन करती
पायल भी छम छम है बजती
बिंदिया की चमक अपार
स्वस्थ रहे पिया खुशियों से भरा हो संसार
सुहागिनें मंदिर में दर्शन को जाती
शिव पार्वती से गुहार है लगती
सदा सुहागन रहे अमर हो सुहाग
देखो आया कजली तीज का त्यौहार
लता सेन
इंदौर ( मध्य प्रदेश )