कामना | Kamna
कामना
( Kamna )
हर व्यक्ति की कामना होती है
इसके लिए अपनी सोच होती है
हमें लक्ष्य समझना चाहिए
सफलता के यत्न करने चाहिए।
चाह के प्रति यकीन होना है
पाने के लिए श्रम करना है
इससे उन्नति शिखर पाती है
जीवन में श्रेष्ठता लाती है।
विकास के लिए कार्य करो
उन्नति के लिए प्रयत्न करो
नए विचारों को क्रियान्वित करो
अपनी चाह को सीमित करो।
श्रीनिवास यन
आँध्रप्रदेश