करवा चौथ मनाऊ मै | Karva chauth par kavita
करवा चौथ मनाऊ मै
( Karva chauth manaun main )
करवा चौथ मनाऊं मै
करवे को सजाऊ मैं
गणेश का पूजन कर
दूर्वा उन्हें चढ़ाऊ मैं
एड़ी में लगा आलता
सिंदूर मांग सजाऊ मै
पांव में बिछिया माथे बिंदी
मेहंदी हाथ रचाऊ मै
लाल चुनरिया ओढ़ के
गीत खुशी के गाऊ मै
धूप दीप नैवेद्य चढ़ाऊ
कर्वे से अर्ग लगाऊं में
चौथ की कहूं कथा
छलनी से दर्शन पाऊ में
हाथ भरे चूड़ी से
पैजनिया छनकाऊ मै
अखंड सौभाग्य पा कर
जीवन सफल बनाऊ मै
बना रहे सुहाग सदा
ऐसा वर ही पाऊं मै
डोली आई थी आंगन
कंधे तेरे जाऊं मैं
डॉ प्रीति सुरेंद्र सिंह परमार
टीकमगढ़ ( मध्य प्रदेश )
यह भी पढ़ें :-