विश्व मानवाधिकार दिवस पर कवि गोष्ठी आयोजित
विश्व मानवाधिकार दिवस पर कवि गोष्ठी आयोजित
नवलगढ़, नाहर सिंह पार्क के पास सेकसरिया वस्त्र भण्डार में राष्ट्रीय शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था के तत्त्वावधान में मानवाधिकार दिवस पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवसायी राममोहन सेकसरिया ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि सज्जन जोशी थे। कवि गोष्ठी में कवि श्रीकांत पारीक ने महंगाई पर कटाक्ष करते हुए सरकार को खूब कोसा तथा मानव मानवता पहचान रचना सुनाकर झकझोर दिया।
कवि सज्जन जोशी ने हास्य की शानदार फुलझड़िया बिखेरी , कवि रिद्धकरण बासोतिया ने लोरी कविता के माध्यम शहीदों को नमन किया।
शब्दाक्षर संस्था जिला अध्यक्ष रमाकांत सोनी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को याद करके राजस्थान के बलिदानों की काव्य सरिता बहायी तथा काव्य में सीताहरण का दृश्य रचना में प्रस्तुत किया। महेंन्द्र कुमावत ने नारी की महत्ता पर रचना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में सुभाष कच्छावा, टी एम त्रिपाठी, कृष्ण मुरारी चुड़ीवाला, ललित पाराशर, सोनू चावला, तरून शर्मा, श्रीराम सैनी तथा स्टाफ सहित शहर के अनेक महनीय लोग उपस्थित थे।
राममोहन सेकसरिया ने पधारे हुए सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन कवि श्रीकांत पारीक श्री राजस्थानी ने किया ।
यह भी पढ़ें :-
साहित्यकार श्री सुधाकर श्रीवास्तव का कन्हैयालाल सहल पुरस्कार से सम्मान