आगे से | Kavita Aage Se
आगे से
( Aage Se )
वचन लिया हमने भइया से,
कच्चे सूत के धागे से,
करो हमारी रक्षा भईया,
बढ़कर तुम ही आगे से,
देखो डिग ना जाना भाई,
तुम अपने इस वादे से,
इल्ज़ाम न लेना सिर कोई,
वचन निभाना आगे से,
भाई-बहना के बीच भले,
तकरार कोई भी हो जाए,
अहंकार मत बीच मे लाना,
बात मानना आगे से,
बड़े हो या छोटे बहना से,
फर्क नहीं कुछ भी पड़ता,
बहनों का अभिमान हो तुम,
रखना याद ये आगे से।
कभी अकेला नहीं छोंडना,
कठिनाई जो आ जाए,
कर सकते हो जो वो करना,
फर्ज निभाना आगे से,
सावन मे रक्षाबंधन का,
पावन दिन जब भी आए,
नहीं भूलना अपनी बहना,
मुझे बुलाना आगे से,
मेरे प्यारे-प्यारे भइया,
बहना करती सदा दुआ,
तुझको कभी भी छू ना पाए,
कोई बला भी आगे से।
आभा गुप्ता
इंदौर (म. प्र.)