स्व. अटल बिहारी वाजपेयी
मुल्क में होगा अटल जैसा न नेता कोई
देखिए ए लोगो मुहब्बत एकता से ही भरा
नाम जिसका ही जहां में है सारे रोशन लोगों
सच कहूँ मैं मुल्क का है रहनुमा लोगों अटल
हर किसी को ही दिया है हक वतन में ए लोगों
हिंदू हो या मुस्लमां हो रहनुमा था ऐसा वो
हर ग़रीबों का किया उसने भला है ए लोगों
इसलिए ही हर चेहरे पे थी ख़ुशी मुस्कान की
हर किसानों को मिला है हक सभी को मुल्क के
इसलिए लहराई खेतों में किसानों के फस्लें
कविता सुनकर दिल हुआ आज़म बहुत ख़ुश आज तो
ऐसी थी कविता मुहब्बत से भरी उनकी लोगों