केतकी का फूल | Kavita ketaki ka phool
केतकी का फूल
( Ketaki ka phool )
केतकी के फूल का भी
अपना ही एक सफ़र रहा।
प्रतिष्ठित रहा जो अपनी ही,
शख्सियत के लिए सदा ही।
जाना गया,वो माना भी गया
हमेशा से बड़ा ही शाही रहा ।
किस्मत केतकी के फूल की
अलग ही कहानी कहती हैं।
सुंदर रहा वो अधुभूत रहा
अपनी खुशबू से चर्चा में रहा।
पर झूठ के लिए अपने वो
श्रापित हो शिव से पृथक ही रहा ।
उपयोगिता इतनी सारी जिसकी,
सुंदरता से अपनी आकर्षित रहा ।
सुगंधित किसी इत्र के समान ही
चंपा बाग मैं जरा, कमसिन रहा।
जो सिर्फ उत्तर भारत मोहमदी,
मेंहदी बाग में ही स्थापित रहा ।
आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)
ग्वालियर – मध्य प्रदेश
* उत्तर प्रदेश के ” मोहमदी नगर” के मेंहदी बाग में पाया जाने वाला पुष्प अपनी ही विशेषता के लिए पहचाना जाता है ।जिस पर आज भी कई शोध चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-