मौसम की मार | kavita mausam ki maar
मौसम की मार
( Mausam ki maar )
शीतलहर ढ़ाहत कहर दिखाई न देता डगर है,
पग-पग जोखिम भरा मुश्किल हुआ सफ़र है,
सनसन चलती हवा ठंडक से ठिठुरता मानव,
कौन किसकी बात सुने सबही हुआ सफ़र है।
कहीं पड़ते बर्फ के फाहे कहीं मूशलाधार वर्षा,
चहुँओर से घिरता जीवन जीना हुआ दुभर है।
एक आग है भूख की उसपर मौसम की मार,
प्रकृत किसी की न सुने सबही हुआ लचर है।